सदर बाजार
क्यों है खास : दिवाली पर कम से कम बजट में घर सजाना है तो सदर बाजार से अच्छा ऑप्शन आपको शायद ही दूसरा मिले। इस मार्केट की सबसे खास बात यहां मिलने वाला सस्ता सामान है। वैसे तो यह मार्केट थोक में सामान की बिक्री के लिए जाना जाता है लेकिन यहां आपको रिटेल पर भी सामान मिल जाता है और वह भी दूसरे मार्केट्स से काफी कम कीमत पर। हालांकि इस मार्केट में आपको किसी शॉपिंग मॉल जैसी चकाचौंध तो नहीं दिखेगी लेकिन यहां दो रुपये से लेकर हजारों रुपये की कीमत वाले डेकोरेटिव आइटम मिल जाएंगे।
क्या
क्या
सकते हैं : घर को सजाने के लिए चाइनीज लाइटें और दूसरे डेकोरेटिव आइटम्स के अलावा आप यहां से पटाखे भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं। दिवाली से पहले भगवान की मूर्तियों खरीदने के लिए भी यह अच्छी जगह है। इंडिया और चाइना दोनों जगहों पर बनी मूर्तियां आपको काफी वाजिब कीमत पर मिल जाएंगी। पटाखों की खरीदारी के लिए वैसे तो दिल्ली में कई दूसरे बड़े मार्केट हैं लेकिन अगर आप सदर बाजार में आ ही रहे हैं तो यहां से थोक रेट में हर तरह से पटाखे भी खरीदे जा सकते हैं।
कैसे पहुंचे : सदर बाजार दिल्ली के सबसे पुराने मार्केट्स में से एक है। दिल्ली के किसी भी कोने से यहां पहुंचने में आपको भटकना नहीं पड़ेगा। लेकिन पार्किंग की यहां बड़ी दिक्कत है। इसलिए बेहतर है कि आप ऑटो से यहां पहुंचे। इसके अलावा मेट्रो से भी यहां पहुंचा जा सकता है। द्वारका लाइन के रामकृष्ण आश्रम मार्ग स्टेशन से रिक्शा या ऑटो करके यहां पहुंचा जा सकता है। यहां दिनभर आसानी से रिक्शे मिलते रहते हैं। नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशनों से भी सदर बाजार काफी करीब है। यहां से भी रिक्शा या ऑटो लिया जा सकता है।
No comments :
Post a Comment