Tuesday, March 24, 2020

Coronavirus uttar pardesh lockdown

No comments :

जागरूकता के नाम पर बदायूं में चौराहों पर लगाया मजमा, डीएम बोले, भीड़ दिखे तो उठाकर कर दो बंद




बदायूं में कोरोना वायरस को लेकर लोग जागरूक नहीं है। जो जागरूकत है लोगों को जागरूक करने के लिए मजमा लगा रहे हैं। मंगलवार को पुलिस लाइन चौराहे पर स्काउट गाइड संस्था ने लोगों को जागरूक करने के नाम पर भीड़ जमा कर ली। यही नहीं धारा 144 का उल्लंघन किया और भीड़ लगाकर पंपलेट बांटे। इस मामले में डीएम ने सख्त होते हुए साफ कर दिया अगर लोग भीड़ जमा करने से बाज नही आए तो उन्हें जेल भेज दिया जाएगा। अब लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।
मंगलवार सुबह पुलिस लाइन चौराहे पर स्काउट और गाइड संस्था ने शहर के कुछ लोगों के साथ लोगों का जागरूक करने के नाम पर भीड़ जमा कर ली। यहां वाहन चालकों को रोक-रोककर पंपलेट बांटे, संस्था के पदाधिकारी, छात्र, शहरी ही भीड़ लागए थे ऊपर से आने जाने वालों को रेाक लिया।
ऐसे में यहां मजमा लगा गया। पुलिस लाइन चौराहे पर तैनात पुलिस कर्मी भी मजमे को हटाने की जगह उनके साथ हो लिए। इसकी जानकारी डीएम को दी गई तो उन्होंने सख्ती दिखाते हुए ऐलान किया कि लोग नहीं माने और भीड़ जमा की तो उन्हें अब उठाकर जेल भेज देंगे।

No comments :

Post a Comment